#Haryana #FreeBus #Girls #Transport
Haryana Higher Education की ओर से Haryana के सभी जिलों में पढ़ने वाली Girls Student को Free Transport Service दिए जाने का फैसला लिया गया है। हाल ही में 29 नवंबर 2021 को हायर एजुकेशन के प्रिंसिपल सेक्रेटरी आनंद मोहन शरण की ओर से इस मामले को लेकर बैठक की गई थी। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।